Sushmita Sen Rohman Shawl का Breakup के 1 Month बाद मुलाकात, साथ में Party | Boldsky

2022-01-29 451

Sushmita Sen Met Rohman Shawl: Bollywood actress Sushmita Sen and Rohman Shawl used to set couple goals for people. Both were once called a cute couple. But now both are separated. Last month, Sushmita announced her separation from each other by sharing a post on social media. Fans were shocked to hear about Sushmita and Rohman’s separation. Now a month after the breakup, Sushmita and Rohman have met for the first time. According to media reports, Rohman and Sushmita have met for the first time after the breakup. Not only this, they also traveled together in a car. According to reports, Sushmita and Rohman went to the actress’ house in the same car. Where both met their common friend.According to the report, Sushmita and Rohman also talked under the actress’s building for about half an hour. After that a common friend of theirs came and all three went to Sushmita’s house. Where Rohman stayed for a long time and the house party a. If sources are to be believed, Sushmita and Rohman have undoubtedly separated, but even today Rohman shares a bond with Sushmita’s two daughters Rene and Alisha as before. Both Sushmita’s daughters are very close to Rohman.

Sushmita Sen Met Rohman Shawl: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और रोहमन शॉल (Rohman Shawl) लोगों के लिए कपल गोल्स सेट किया करते थे. दोनों एक समय पर क्यूट कपल कहलाए जाते थे. मगर अब दोनों अलग हो चुके हैं. बीते महीने सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके एक-दूसरे से अलग होने की अनाउंसमेंट की थी. सुष्मिता और रोहमन के अलग होने के बारे में सुनकर फैंस चौंक गए थे. अब ब्रेकअप (Break Up) के एक महीने बाद सुष्मिता और रोहमन पहली बार मिले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रेकअप के बाद रोहमन और सुष्मिता पहली बार मिले हैं. इतना ही नहीं उन्होंने एक साथ गाड़ी में ट्रैवल भी किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुष्मिता और रोहमन एक ही कार में बैठकर एक्ट्रेस के घर गए थे. जहां दोनों अपने कॉमन दोस्त से मिले. रिपोर्ट के मुताबिक सुष्मिता और रोहमन ने एक्ट्रेस की बिल्डिंग के नीचे करीब आधे घंटे तक बात भी की. उसके बाद उनका एक कॉमन फ्रेंड आया और तीनों सुष्मिता के घर गए. जहां रोहमन काफी समय तक रुके और हाउस पार्टी क. सूत्रों की माने तो सुष्मिता और रोहमन बेशकर अलग हो गए हैं मगर आज भी रोहमन सुष्मिता की दोनों बेटियों रेने और अलीशा के साथ पहले की तरह बॉन्ड शेयर करते हैं. सुष्मिता की दोनों बेटियों रोहमन के बहुत क्लोज हैं.रोहमन सुष्मिता की दोनों बेटियों के लिए पिता की तरह हैं. वह हमेशा उन दोनों के साथ खड़े रहते हैं. सुष्मिता को रोहमन के उनकी बेटियों के साथ बॉन्ड के साथ कोई प्रॉब्लम नहीं है. वह उनके रिश्ते से बहुत खुश हैं. रिपोर्ट्स की माने तो रोहमन जितना अलीशा और रेने से प्यार करते हैं वह दोनों भी उतना ही मानती हैं.

#SushmitaRohmanMetAfterBreakup

Videos similaires